चितरा. प्रखंड क्षेत्र स्थित दुखिया बाबा शिव मंदिर में शिवरात्रि को लेकर बुधवार अहले सुबह से जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही. वहीं, श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर सुगमता पूर्वक शिव मंदिर के गर्भ गृह स्थित शिवलिंग में भक्तों द्वारा श्रद्धा भक्ति के साथ बेल पत्र, याक व धतूरा के फुल, अक्षत, रोली, चंदन, दूध, घी, मधु आदि अर्पित कर जलार्पण किया गया.मंदिर परिसर स्थित पार्वती गणेश मंदिर, पार्वती मंदिर, राधा माधव मंदिर, राम दरबार मंदिर, शनि मंदिर व मां छिन्नमस्तिका काली मंदिर में भी श्रद्धालुओं पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि व शांति के लिए प्रार्थना की. साथ ही चितरा के अलावा सहरजोरी स्थित सुखेश्वरनाथ महादेव मंदिर, खैरबनी शिव मंदिर, बीरमाटी शिव मंदिर, कोयरी जमुआ सहित अन्य गांव के शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भक्ति के साथ शिवलिंग पर जलार्पण किया. मालूम हो कि अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित के लिए बैरिकेडिंग बनाया भी बनाया गया था. जहां पर श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कराया जा रहा था. जिससे लोग आसानी से पूजा अर्चना कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

