7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : देवघर के ऑब्जरवेशन होम को मॉडल सेंटर की तरह करें विकसित : डीसी

डीसी ने की बुधवार को बाल सुधार गृह सह संप्रेक्षण गृह की व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने कर्मियों को बाल सुधार गृह-सह-संप्रेक्षण गृह के बच्चियों के प्रति संवेदनशील होने का निर्देश दिया

प्रमुख संवाददाता, देवघर . जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी व बाल संरक्षण टीम के किये जा रहे विभिन्न कार्यों पर डीसी विशाल सागर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए डीडीसी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बाल सुधार गृह सह सम्प्रेषण गृह की व्यवस्था में सुधार करें और सभी कर्मी संवेदनशील होकर कार्य करें ताकि बच्चों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो. डीसी बुधवार को बाल सुधार गृह में रहने वाली बच्चियों की सुविधा, विधि-व्यवस्था व सुरक्षा की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में उन्होंने बाल सुधार गृह सह सम्प्रेषण गृह में पेयजल, शौचालय, ड्रैनेज सिस्टम के साथ विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया.

उन्होंने बाल सुधार गृह में रहने वाले बच्चों को दिए जाने वाले ट्यूशन, म्यूजिक क्लास, योगा क्लास की जानकारी ली. इस पहल से बाल सुधार गृह सह सम्प्रेषण गृह में रह रहे बच्चों के लिए मुख्यधारा की शिक्षा में वापसी का मौका मिलेगा. डीसी ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व बाल संरक्षण पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बच्चियों की जरूरतों का विशेष ख्याल रखें और बच्चों के प्रति संवेदनशील रहें. बच्चियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. डीसी ने बाल सुधार गृह-सह-संप्रेक्षण गृह में बच्चियों के वोकेशनल प्रशिक्षण रूम व रिक्रिएशन रूम के अलावा उन्हें वोकेशनल ट्रेनिंग, खेल-कूद और मनोरंजन से जोड़ने का निर्देश दिया.

जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्यों को जल्द करायें पूरा

बैठक में डीसी ने संबंधित अधिकारियों और कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि बाल सुधार गृह-सह-संप्रेक्षण गृह के जीर्णाेद्धार और सौंदर्यीकरण के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर पूरा करायें. बाल सुधार गृह की बच्चियों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाये और नियमित अंतराल पर इनके स्वास्थ्य की जांच कराने को कहा.

बैठक में डीडीसी नवीन कुमार, सहायक नगर आयुक्त सागरी बराल, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना कुमारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी की टीम एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

* समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से करें कार्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel