मधुपुर. बुधवार शाम को देव दीपावली के अवसर पर पंच मंदिर रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में सनातन श्याम दल की दर्जनों महिलाओं ने घी के दिए जलाये व घर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर मंदिर के पुजारी रामनरेश शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष आज के दिन सैकड़ों दीपक परंपरागत रीति-रिवाज के साथ जलाए जाते हैं और उनकी विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष देव दीपावली मनायी जाती है. वहीं, मंदिर में दीपक जला रही श्रद्धालु नीलम कुमारी ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से देव दीपावली पर दर्जनों दीपक जलाती आ रही हैं. छात्रा रिया कुमारी ने बताया कि आजकल परंपराओं को कायम रखना भी हमारे लिए चुनौती बनती जा रही है, लेकिन हमें अपने संस्कृति का ध्यान रखना चाहिए. पर्व त्योहार के अवसर पर चली आ रही परंपरा को कायम रखना चाहिए. वहीं, शहर के सैकड़ों घरों में भी लोगों ने दीपक जलाया. मौके पर सुधांशु कुमार सोनू और विनोद कुमार तिवारी के अतिरिक्त सरोज कुमार कुशवाहा, नेपाल कुमार दे, मनोज यादव, अजय कुमार अंबष्ट और शंकर मिश्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

