Deoghar Murder: देवघर, अजय यादव-झारखंड के देवघर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के शहरी इलाके में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. हाथीपहाड़ जाने के क्रम में एक होटल और पान गुमटी के समीप हुई इस घटना में 25 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर अपराधियों ने हत्या कर दी. मृतक की पहचान हाथी पहाड़ निवासी कौशल जायसवाल (पिता-कृष्णा जायसवाल) के रूप में हुई है. वारदात के बाद आसपास के इलाके में दहशत है.
लड़ाई-झगड़े के बाद किया चाकू से हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपराधियों ने पहले कौशल के साथ लड़ाई-झगड़ा किया, फिर अचानक से चाकू से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. इस दौरान दो से तीन अपराधियों ने कौशल की छाती, पेट, चेहरा और गुप्तांग पर वार किया, जिससे वो लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही कुंडा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भिजवाया.
भाई के साथ व्यवसाय करता था मृतक-पिता
मृतक के पिता कृष्णा जायसवाल ने बताया कि कौशल सुबह अपने घर से निकला था. सुबह करीब 9 बजकर 10 मिनट पर उसके बड़े भाई अनिकेत ने कौशल को फोन किया तो कौशल ने कहा कि भैया हम कुछ देर में घर आ रहे हैं. इसके कुछ ही समय बाद मोहल्ले की महिलाओं ने घर आकर सूचना दी कि उनके बेटे को चाकू मार दिया गया है. पिता और घरवाले जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनका बेटा खून से लथपथ पड़ा है. कृष्णा जायसवाल ने बताया कि कौशल का किसी से कोई झगड़ा या दुश्मनी नहीं थी. वह अपने भाई के साथ मिलकर छोटा-मोटा व्यवसाय करता था. मृतक के माता-पिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है.
वारदात सीसीटीवी में कैद
हत्याकांड की पूरी वारदात आसपास के प्रतिष्ठानों और मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. पुलिस ने उसकी पड़ताल की है.

