21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

US Tariff Impact: अमेरिकी टैरिफ का भारत के स्टील बाजार पर नहीं पड़ेगा असर, जमशेदपुर में बोले टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन

US Tariff Impact: जमशेदपुर में टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ का असर भारत के स्टील बाजार पर नहीं पड़ेगा. भारत सरकार ने हाल ही में जीएसटी को लेकर काफी कुछ कदम उठाये हैं, जिससे बिजनेस और भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. भारत में खुद की खपत स्टील की ज्यादा है. स्टील का बिजनेस भी बढ़ रहा है.

US Tariff Impact: जमशेदपुर-टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन ने कहा है कि अमेरिका के टैरिफ बढ़ने का असर सीधे तौर पर टाटा स्टील के भारतीय संयंत्रों पर नहीं पड़ेगा. स्टील का यहां से अमेरिका निर्यात नहीं होता है, लेकिन यूरोप से अमेरिका स्टील भेजा जाता है. वहां का कारोबार आंशिक तौर पर प्रभावित हो सकता है, लेकिन इसका असर दूसरे बिजनेस जैसे टेक्सटाइल, ज्वेलरी और जेम्स पर पड़ेगा. भारतीय अर्थव्यवस्था पर ज्यादा असर इसलिए नहीं पड़ेगा, क्योंकि भारत सरकार लगातार साहसिक और बदलाव के कदम उठा रही है, जिससे भारत और मजबूत होता जाएगा.

भारत में बढ़ रहा स्टील का बिजनेस-टीवी नरेंद्रन


टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन ने कहा कि भारत सरकार ने हाल ही में जीएसटी को लेकर काफी कुछ कदम उठाये हैं, जिससे बिजनेस और भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. भारत में खुद की खपत स्टील की ज्यादा है. स्टील का बिजनेस भी बढ़ रहा है. डिमांड बढ़ रहा है, लेकिन टाटा स्टील को प्रतिस्पर्धी (कंपीटिटिव) बने रहना है. इसके लिए हम लोगों को काम करना है. डोमेस्टिक बाजार में ग्रोथ है और इसको बरकरार रखना होगा. खर्च को कम करना भी जरूरी है, क्योंकि भारत में टाटा स्टील लगातार अपनी क्षमता का विकास कर रही है.

ये भी पढ़ें: Dhanbad News: धनबाद में अचानक बने 20 फीट गहरे गोफ में समा गयी युवती, सूझबूझ से बाल-बाल बची

हाइड्रोजन का इस्तेमाल होगा शुरू-टीवी नरेंद्रन


टाटा स्टील में लगातार हो रहे बदलावों के बारे में चर्चा करते हुए नरेंद्रन ने कहा कि कार्बन उत्सर्जन को कम करने की दिशा में कंपनी लगातार बदलाव कर रही है. हाइड्रोजन के जरिये ब्लास्ट फर्नेस का इस्तेमाल करने की कोशिश हो रही है. यह सतत प्रक्रिया है, जिसको जारी रखा जायेगा. टाटा स्टील के 118 साल पूरे होने पर नरेंद्रन ने कहा कि टाटा स्टील और टाटा समूह भारत के विकास में लगातार काम करती रही है. जमशेदपुर हो या कलिंगानगर या लुधियाना, हमलोग हर जगह समाज के साथ काम कर रहे हैं. टाटा स्टील नेशन बिल्डिंग का काम करती है.

ये भी पढ़ें: देवघर एम्स में 28 अगस्त से शुरू होंगी आयुर्वेद एवं होम्योपैथी ओपीडी सेवाएं, पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को मिलेगा बढ़ावा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel