देवघर. बिहार में पदस्थापित कई पदाधिकारियों का देवघर जिले में अवैध संपत्ति मिलने के मामले पहले भी कई आते रहे हैं. इस बार भी बिहार में पदस्थापित एक सब रजिस्ट्रार के देवघर में अवैध संपत्ति की तलाश हो रही है. बिहार की आर्थिक अपराध शाखा सहित निगरानी विभाग देवघर में बिहार के सब रजिस्ट्रार की संपत्ति की तलाश कर रहा है. सूत्रों के अनुसार बिहार के आर्थिक अपराध शाखा की ओर से झारखंड के निबंधन विभाग से बिहार के सब रजिस्ट्रार सहित उनके रिश्तेदारों के नाम से जमीन की रजिस्ट्री सहित अन्य फ्लैट की रजिस्ट्री का ब्यौरा मांगा गया है. बताया जा रहा है कि निबंधन विभाग के निर्देश पर देवघर रजिस्ट्री ऑफिस में रजिस्ट्री से संबंधित सर्च भी किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार जांच टीम को पता चला है कि सब रजिस्ट्रार बिहार के गया जिले के रहने वाले हैं, जिन्होंने वर्ष 2017-18 में देवघर के सारवां रोड में एक भू-खंड में होटल बनाकर अवैध पैसे का निवेश किया है. जांच टीम यह पता करने में लगी है कि कहीं सब रजिस्ट्रार ने बेनामी संपत्ति में अवैध पैसे का निवेश तो नहीं किया है. बताया जाता है कि प्रारंभिक जानकारी मिलने के बाद जांच टीम को यह जानकारी मिलने के बाद सब रजिस्ट्रार के नाम सहित उनके रिश्तेदारों के नाम से खरीदी गयी भू-खंडों का ब्यौरा झारखंड के निबंधन विभाग से मांगी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है