वरीय संवाददाता, देवघर .नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया चौक के समीप स्थित एक मोबाइल स्टोर में कुछ दिन पूर्व एक युवक ने नया मोबाइल खरीदकर ऑनलाइन 13000 रुपये का भुगतान किया और चला गया. इसके बाद दुकानदार के एकाउंट में नोएडा पुलिस ने होल्ड लगवा दिया. तब दुकानदार को पता चला कि मोबाइल खरीदने वाले ने साइबर ठगी के पैसे से ऑनलाइन भुगतान किया हैं. इसी बीच शुक्रवार की रात को पश्चिम बंगाल के नंबर वाली वेगन आर कार से मोबाइल खरीदने वाला वहीं युवक दो दोस्तों के साथ बरमसिया चौक पहुंचा तो मोबाइल दुकानदार ने उसे देखते ही पहचान लिया. दुकानदार ने तत्काल उक्त संदिग्ध युवक को पकड़ लिया. इधर कार सवार उसके दोनों दोस्त फरार हो गये. संदिग्ध युवक को मोबाइल दुकानदार ने अपने दोस्तों व अन्य की मदद से शुक्रवार रात में नगर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया, जहां से शनिवार सुबह में उसे नगर थाने से साइबर थाना भेजा गया.मोबाइल दुकानदार ने साइबर थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. दुकानदार का आरोप है कि इसी युवक ने मोबाइल खरीदकर उसे ऑनलाइन 13000 रुपये का भुगतान किया. उसके बाद ही नोएडा पुलिस ने उसके एकाउंट को यह कहते हुए होल्ड लगवा दिया कि पैसा साइबर ठगी का है. उसी दिन से युवक की तलाश कर रहे थे और पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ के क्रम में संदिग्ध युवक कभी अपना पता पटना, कभी कोलकाता तो कभी नोएडा बता रहा था. पुलिस से मोबाइल दुकानदार ने संदिग्ध युवक से पूछताछ कर न्याय दिलाने की प्रार्थना की है. पुलिस पकड़े गए संदिग्ध युवक से पूछताछ कर रही है. आशंका है कि यह युवक एक साइबर ठग गिरोह का सदस्य हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

