27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyber Crime: पीएम किसान योजना के नाम पर साइबर ठगी करनेवाले 12 आरोपी धराए, फर्जी अफसर बनकर ऐसे देते थे झांसा

Cyber Crime: पीएम किसान योजना के नाम पर ठगी करनेवाले 12 साइबर ठग देवघर से पकड़े गए हैं. सारवां थाना क्षेत्र के दुलीरायडीह गांव के समीप जंगल में छापेमारी कर इन्हें अरेस्ट किया गया.

Cyber Crime: देवघर-साइबर थाने की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर सारवां थाना क्षेत्र के दुली रायडीह गांव के समीप जंगल में छापेमारी की. इस दौरान पीएम किसान योजना के नाम पर लोगों से साइबर ठगी करते 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक किशोर को भी निरुद्ध किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर सभी को कोर्ट में पेश कराया गया तथा कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

गिरफ्तार आरोपियों में ये हैं शामिल


पुलिस मीडिया सेल ने जानकारी दी है कि गिरफ्तार आरोपितों में सारवां थाना क्षेत्र के दासडीह गांव निवासी सनोज कुमार महरा, अजय कुमार महरा, कैलाश महरा, मनोज कुमार महरा, सारवां के ही खरवा गांव निवासी रोहित दास, अधीर दास, सारठ थाना क्षेत्र के दुधवाजोरी गांव निवासी दीपक कुमार महरा, पवन कुमार, राहुल कुमार, पथरड्डा ओपी अंतर्गत झुनाकी हरिजन टोला निवासी विक्रम कुमार दास व पाथरोल थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी बिट्टू कुमार दास शामिल हैं. इन आरोपियों के पास से छापेमारी टीम ने 12 मोबाइल सहित 10 सिम कार्ड व प्रतिबिंब एप में दर्ज नंबर का एक सिम कार्ड जब्त किया गया. जांच में इनलोगों के पास से बरामद मोबाइल नंबरों के विरुद्ध ऑनलाइन शिकायतें दर्ज मिली हैं.

लोगों को ऐसे देते थे झांसा


पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे फर्जी क्रेडिट कार्ड अधिकारी बनकर फर्जी मोबाइल नंबर से उपभोक्ताओं को कॉल कर झांसे में लेते थे व केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर ठगी करते थे. इसके अलावा फर्जी बैंक व कस्टमर अधिकारी बनकर भी ग्राहकों को झांसे में लेकर साइबर ठगी करते हैं. छापेमारी टीम में साइबर थाने के इंस्पेक्टर सुकांत त्रिपाठी सहित एसआइ अजय कुमार, सारवां थाना प्रभारी संदीप कुमार भगत व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सावधान!  कहीं आपका बच्चा घंटों मोबाइल से चिपक कर मनोरोगी तो नहीं बन रहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें