वरीय संवाददाता, देवघर : सीमावर्ती बिहार के बांका जिला अंतर्गत जयपुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आयी है. जयपुर निवासी हार्डवेयर दुकानदार मनोज कुमार गुप्ता (42 वर्ष) ने शनिवार की रात अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. परिजनों के अनुसार, देर रात करीब दो बजे मनोज की पत्नी की नींद खुली तो देखा कि उसके पति सीढ़ी घर के पास रस्सी के सहारे फंदे से फांसी लगा ली थी. वह जोर-जोर से चिल्लाने लगीं, जिससे आसपास के लोग भी मौके पर जुट गये. आनन-फानन में मृतक को फांसी के फंदे से उतारकर देवघर सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक जयपुर में ही हार्डवेयर की दुकान चलाता था. परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी हैं. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. परिजन व स्थानीय लोग गहरे सदमे में हैं. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस टीम अस्पताल पहुंची. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. हाइलाइट्स -हार्डवेयर दुकानदार ने देर रात फांसी लगायी -सीमावर्ती बांका जिले के जयपुर थाना क्षेत्र की घटना -पत्नी की नींद खुली तो सामने दिखा दर्दनाक मंजर -देवघर सदर अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है