मधुपुर. महाविद्यालय के शिक्षक प्रकोष्ठ में सोमवार को शैक्षणिक समिति की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ रत्नाकर भारती ने की. बैठक में शैक्षणिक माहौल को सुदृढ़ करने को लेकर चर्चा हुई. बैठक में उच्च शिक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इग्नू सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया. साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए विभागीय एवं अंतर विभागीय सेमिनार, क्विज, कार्यशाला आयोजित किये जाने पर सहमति बनी. मौके पर शिक्षक डॉ रंजीत कुमार, डॉ अनीता गुआ हेंब्रम, महेंद्र एक्का, प्रेम रोशन एक्का, डॉ अश्विनी कुमार, डॉ उत्तम कुमार शुक्ला, होरेन हसदा, रंजीत कुमार प्रसाद, आशुतोष कुमार, अनूप लाल सोरेन, डॉ येतेंद्र प्रसाद झा, डॉ अनुसुइया कुमारी, मनीषा कुमारी, संगीता कुमारी, उमेश कुमार, डॉ श्वेता सहदेव, डॉ मनीष मधु बिलुंग आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है