26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सारठ व पालोजोरी के 342 झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित

पालोजोरी के मॉडल डिग्री कॉलेज में आयोजित हुआ झारखंड आंदोलनकारियों का सम्मान सह प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम

पालोजोरी. प्रशासन ने पालोजोरी के फार्मनवाडीह स्थित मॉडल डिग्री कॉलेज में समारोह का आयोजन कर झारखंड अलग राज्य निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारियों को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजूल हसन, दुमका सांसद नलीन सोरेन, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितिकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू व मधुपुर एसडीओ राजीव कुमार उपस्थित रहे. कार्यक्रम के माध्यम से सारठ प्रखंड के 158 जबकि पालोजोरी प्रखंड के 184 लोगों को अतिथियों ने प्रमाण पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं, मंत्री हसन ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अगुवायी में प्रदेश के हजारों लोगों ने लंबी संघर्ष के बाद झारखंड राज्य को प्राप्त किया है. अलग राज्य के नायकों को झामुमो नमन करते हुए सम्मानित करने का निर्णय लिया है. इस कड़ी के पहले फेज में चिह्नित व अधिसूचित लोगों को सम्मानित किया जा रहा है. आने वाले दिनाें में शेष छुटे हुए आंदोलनकारियाें को सम्मानित किया जायेगा. वहीं, सांसद ने कहा कि अलग राज्य के लिए उन्होंने गुरु जी की अगुवाई में लड़ाई लड़ी है. राज्य को सजाने व संवारने का जिम्मा अब हम सभी के कंधे में है. वहीं, विधायक उदय शंकर सिंह ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित करते हुए गौरव का अनुभव हो रहा है. वहीं, नरसिंह मुर्मू ने कहा कि राज्य के आंदोलनकारियों को चिह्नित कर सम्मानित करने की प्रक्रिया जारी है. जल्द ही और भी चिह्नित आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जायेगा. मौके पर प्रमुख उषाकिरण मरांडी, सारठ बीडीओ चंदन कुमार, पालोजोरी बीडीओ अमीर हमजा, सारठ सीओ कृष्णदेव सिंह मुंडा, पालोजोरी सीओ अमित कुमार भगत, मुखिया नौसाद हक, अंशुक साधू, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम, इस्तियाक मिर्जा, बलराम मंडल, विजय कोल, मिसिर हॉसदा, मुबारक अंसारी, सोनालाल मुर्मू मौजूद थे.

पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों व सैनिकों को दी श्रद्धांजली :

कार्यक्रम के दौरान पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों व ऑपरेशन सिंदूर के तहत मारे गए सैनिकों के सम्मान में लोगाें ने दो मिनट का मौन धारण उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम को नमन किया.

————

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, दुमका सांसद, सारठ विधायक, झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितिकरण आयोग के सदस्य व एसडीओ ने किया सम्मानित पालोजोरी के मॉडल डिग्री कॉलेज में आयोजित हुआ झारखंड आंदोलनकारियों का सम्मान सह प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel