19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : सरकारी शराब की दुकान के प्रभारी व सहकर्मी पर 4.65 लाख के गबन का आरोप. प्राथमिकी दर्ज

देवीपुर बाजार में विदेश शराब की दुकान में काम करने वाले प्रभारी और एक सहायक पर 16 माह के अंदर 4.65 लाख का गबन करने के मामले प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

प्रभात खबर टोली, देवघर/देवीपुर . देवीपुर बाजार में विदेशी शराब दुकान का संचालन उत्पाद विभाग के अधीन जेएमडी कंपनी की ओर से कराया जा रहा था. उक्त दुकान के प्रभारी व एक सहायक की मिलीभगत से 16 माह के अंदर चार लाख 65 हजार 745 रुपये गबन का मामला सामने आया है. इस मामले में कंपनी के फिल्ड इंचार्ज बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के जानकीपुर पवई निवासी पंकज कुमार दास ने देवीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में दुकान प्रभारी देवीपुर के राजपुरा गांव निवासी नंदकिशोर झा व सहकर्मी उसी थाना क्षेत्र के गिधैया गांव निवासी गौतम कुमार यादव को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में जिक्र है कि उनकी कंपनी द्वारा संचालित खुदरा शराब दुकान देवीपुर बाजार में अवस्थित है. दुकान में 20 अप्रैल 2023 से 25 अगस्त 2024 तक वास्तविक बिक्री से 4,65,745 रुपये दोनों आरोपितों ने कम जमा किया. प्रत्यक्ष रूप से यह वित्तीय अनियमिता को दर्शाता है. उत्पाद विभाग द्वारा दुकान प्रभारी नंदकिशोर झा को देवघर उत्पाद विभाग ऑफिस लाया गया और उनसे बिक्री राशि में कम जमा किये गये 4,65,745 रूपये जमा कराने के लिये कहा गया. गौतम कुमार का दुर्घटना हो गया है. इस कारण दुकान नहीं आ रहा है. वहीं नंदकिशोर झा दुकान प्रभारी के पद पर कार्यरत हैं. मामले में दोनों आरोपितों के खिलाफ देवीपुर थाने की पुलिस से कार्रवाई की मांग की गयी है. ताकि सरकारी राजस्व की वसूली कर सरकारी कोष में जमा कराया जा सके. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर देवीपुर थाने की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. ॰कंपनी के फिल्ड इंचार्ज पंकज कुमार दास की शिकायत पर देवीपुर थाने में दर्ज किया गया मामला ॰बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के जानकीपुर पवई के रहनेवाले हैं पंकज दास

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel