मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की दलहा पंचायत के 10 गांव को जोड़ने वाली सड़क वर्षों से जर्जर है. जिसके कारण आवागमन में ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों ने पूर्व में भी भूटंगी मोड़ के पास बैठक कर सड़क बनाने की मांग की थी. ग्रामीण पटवाबाद एनएच से भूटंगी मोड तक सडक बनाने की मांग कर रहे है. ग्रामीणों ने बताया कि दलहा पंचायत के कुल 10 गांव के लोगो का आना- जाना इसी सड़क से होता है. उक्त सड़क से होकर रामचंद्रपुर, जरियाटांड़, भोक्ताछोरांट, फौजीमोड़ आदि गांव के ग्रामीणों को प्रत्येक दिन आवागमन करना पड़ता है. मधुपुर बाजार समेत अन्य जगह आवागमन के लिए यही एक मात्र सड़क है. जो वर्षों पूर्व बना था. सड़क पर जगह-जगह बड़ा-बड़ा गड्ढा हो चुका है. जिसके कारण आये दिन राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे है. पिछले विधानसभा चुनाव में भी ग्रामीणों ने जोर शोर से सड़क की समस्या को रखा था. उस समय में भी सड़क बनाने का वादा किया गया था. पर अब तक कुछ नहीं हुआ. वहीं, ग्रामीणो ने मंत्री सह विधायक से सड़क निर्माण किये जाने का मांग की है. हाइलार्ट्स : वर्षों से सड़क जर्जर रहने के कारण दस गांव के ग्रामीण परेशान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

