8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : पुलिस को देख बालू गिराकर भगा चालक, तीन ट्रैक्टरों के चालक व मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

देवीपुर थानेदार के रिपोर्ट के आधार पर डीएमओ सुभाष रविदास ने जब्त किये गये तीनों ट्रैक्टर के मालिक व चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

वरीय संवाददाता, देवघर : देवीपुर थानांतर्गत तिलजोरी अजय नदी घाट पर 21 मई को पुलिस ने अवैध बालू उठाव के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को आते देखकर चालकों ने तीन ट्रैक्टर की ट्रॉली में लोड किये अवैध बालू को हाइड्रोलिक से गिरा दिया और गाड़ी से उतरकर भाग निकला. इस संबंध में देवीपुर थानेदार के रिपोर्ट के आधार पर डीएमओ सुभाष रविदास ने जब्त किये गये तीनों ट्रैक्टर के मालिक व चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में जिक्र है कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर देवीपुर थाना अंतर्गत ग्राम तिलजोरी अजय नदी घाट के पास थाना प्रभारी संदीप कृष्णा पहुंचे, तो देखा कि ट्रैक्टर पर बालू लोड किया जा रहा था. पुलिस गाड़ी को आते देख ट्रैक्टर के चालक ट्रैक्टर को लेकर भागने लगे, जिसमें ट्रैक्टर के चालक द्वारा हाइड्रोलिक की मदद से ट्रैक्टर का डाला उठाकर बालू गिरा दिया और अपने-अपने ट्रैक्टर वहीं छोड़कर भाग गये. काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी उक्त ट्रैक्टर के चालक अथवा मालिक उपस्थित नहीं हुए और न हीं किसी के द्वारा उक्त ट्रैक्टर के संबंध में ही कोई वैध कागजात प्रस्तुत किया गया. ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त ट्रैक्टरों के चालकों एवं मालिकों द्वारा अवैध रूप से बालू का खनन कर परिचालन किया जा रहा था. इससे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है. मामला दर्ज कर देवीपुर थाने की पुलिस जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel