वरीय संवाददाता, देवघर. बीआइटी मेसरा के देवघर कैंपस में गुरुवार को एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों के लिए स्टार्टअप और उनके कानूनी व नैतिक पहलू विषय पर एक ज्ञानवर्धक वार्ता आयोजित की गयी. सेमिनार में बतौर मुख्य वक्ता सहायक प्रोफेसर विकास शर्मा ने अपने विचार रखे उन्होंने स्टार्टअप के मूलभूत सिद्धांतों, उसके कानूनी पहलुओं और नैतिक जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की. सेमिनार के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें निबंध लेखन प्रतियोगिता व व्यावसायिक विचार(बिजनेस आइडिया) प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. इन प्रतियोगिताओं में छात्रों की उपस्थिति सराहनीय रही, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाते हुए अपनी सृजनात्मकता और व्यावसायिक दृष्टिकोण का परिचय दिया. कार्यक्रम के आयोजन में प्रथम वर्ष के समन्वयकों में आदित्य नयन, कार्यक्रम समन्वयक के रूप में श्रेया सिंह व आर्यन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इसके अतिरिक्त, डिजाइन टीम में अनिरुद्ध डे और यश वर्धन ने अपनी उत्कृष्ट रचनात्मकता का प्रदर्शन किया. आयोजन को आकर्षक और प्रभावशाली बनाने में डिजाइन टीम ने अहम भूमिका निभायी. उपरोक्त कार्यक्रम में प्रो. डाॅ. अंजना प्रधान गोराई, डॉ. राजेश कुमार लाल, डॉ. केएन मिश्रा, डॉ. पायल भारद्वाज, डॉ. सोनल आदि के मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. ॰बीआइटी मेसरा जसीजीह कैंपस में सेमिनार व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है