35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बीइइओ ने गुरुगोष्ठी में शिक्षकों को दिये कई आवश्यक निर्देश

करौं में बीइइओ ने शिक्षको के साथ गुरुगोष्ठी आयोजित

Audio Book

ऑडियो सुनें

करौं. प्रखंड के रानी मंदाकिनी प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार को मासिक गुरु गोष्ठी हुई, जिसकी अध्यक्षता बीइइओ विनोद कुमार तिवारी ने की. गोष्ठी में छात्र-छात्राओं का अपार आईडी, ई-विद्या वाहिनी, यू डायस प्लस, पोशाक व पुस्तक वितरण, छात्रवृत्ति, नीट परीक्षा आदि समस्याओं के बारे में बारी-बारी से चर्चाएं हुई. इस अवसर पर बीइइओ ने कहा कि 23 मार्च को प्रखंड के 137 स्कूलों में होने वाले साक्षरता विभाग का नव साक्षर परीक्षा को सही ढंग से सफल बनाने का कार्य करें. परीक्षा में भाग लेने वाले नव साक्षरों की सूची प्रखंड संसाधन केंद्र में परीक्षा के तुरंत बाद ही जमा करने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि प्रखंड में छात्र-छात्राओं के लिए बनाये जा रहे अपार आईडी का कार्य में जो शिक्षक कोताही बरत रहे हैं. वे अविलंब इसमें सुधार लाकर प्रखंड का प्रतिशत बढ़ाने का कार्य करें. अप्रैल माह तक 50 प्रतिशत अपार आईडी बनाने का कार्य हर हाल में पूरा किया जाने का निर्देश दिया. क्योंकि वर्तमान में प्रखंड का हाल बहुत बुरा है और 42 प्रतिशत ही छात्र-छात्राओं का अपार आईडी बन पाया है. उन्होंने कहा कि मध्याह्न भोजन योजना में जो विद्यालय कोताही बरत रहे हैं, वे इसमें तुरंत सुधार लाने का कार्य करें अन्यथा अप्रैल के पहले सप्ताह से जांच अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर शिक्षकों ने चावल वितरक द्वारा प्रत्येक बोरी में 42 से 44 किलो चावल दिये जाने का मामला उठाते हुए इसमें सुधार लाने की मांग की. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार मोदी ने कहा कि सभी विद्यालय चावल वितरण करने वाले से कांटा में आयोजन कर कर चावल लेने का कार्य करें. कम चावल देता है तो वह चावल नहीं ले और इसकी सूचना प्रखंड संसाधन केंद्र को दें. तुरंत कार्यवाही करते हुए वितरक को ब्लैक लिस्ट में डालने के लिए कार्रवाई किया जायेगा. वहीं, पांच विद्यालयों के बीच टेबलेट व 23 मार्च को होने वाले नवसाक्षरों की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र वितरण किया गया. मौके पर संकुल साधन सेवी उदय कुमार राय, राकेश कुमार राय, जितेंद्रनाथ शर्मा, सुदीप चक्रवर्ती, एमआईएस को-ऑर्डिनेटर इरशाद आलम, पुष्पा देवी, सरिता दास, बहामुनी टुडू, जर्मन तुरी, किशोर कुमार यादव, चैताली नंदन सहित 134 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे. —————– बीइइओ ने शिक्षको के साथ गुरुगोष्ठी आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel