करौं. प्रखंड संसाधन केंद्र में शनिवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप मोदी की ओर से 108 विद्यालयों में शिक्षकों को टेबलेट का वितरण किया गया. ज्ञात हो कि झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा पूर्व में विद्यालयों में टेबलेट दिया गया था. जो खराब हो चुका था. शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी बनाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. विभाग द्वारा 30 बच्चों से ऊपर स्कूलों में टेबलेट का वितरण कराया जा रहा है. मौके पर सीआरपी राकेश कुमार राय, शशि प्रकाश सिंह, दीपक कुमार सिंह, कांति रवानी समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है