17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर : समारोह में शामिल होंगे लाभुक, बस से रांची रवाना

सारवां सीएचसी सभागार में डॉक्टर बीके सिन्हा की देखरेख में सोनारायठाढ़ी प्रखंड के दस कलस्टर की सहियाओं को प्रशिक्षण दिया गया. किलकारी योजना को लेकर एक दिवसीय मोबाइल एकेडमी प्रशिक्षण कार्यक्रम में काफी संख्या में सहियाएं जुटीं थीं.

हेमंत सरकार के चार साल कार्यकाल पूरा होने पर रांची में आयोजित होने वाले समारोह को लेकर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से चयनित अबुआ आवास लाभुकों के साथ सखी मंडल दीदी, कृषक मित्र, किसान व कर्मी को प्रखंड मुख्यालय से रांची रवाना किया गया. मौके पर पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर सुनील टोप्पो, जेएसएस विनोद कुमार दास, बीटीएम अजीत सिंह, प्रधान सहायक निरंजन कुमार, नजीर परमेश्वर मरांडी, अजय झा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया गया. डॉक्टर टोप्पो ने बताया की कुल 73 लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने से रांची भेजा गया है.

सहियाओं को दिया गया प्रशिक्षण, टीकाकरण की महत्ता बतायी

सारवां सीएचसी सभागार में डॉक्टर बीके सिन्हा की देखरेख में सोनारायठाढ़ी प्रखंड के दस कलस्टर की सहियाओं को प्रशिक्षण दिया गया. किलकारी योजना को लेकर एक दिवसीय मोबाइल एकेडमी प्रशिक्षण कार्यक्रम में काफी संख्या में सहियाएं जुटीं थीं. मौके पर देवघर जिले के प्रशिक्षक अरमान, मनोज कुमार, बीडीएम प्रशांत कुमार ने बताया कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सहियाओं को ट्रेनिंग दे रही है. इस दौरान योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के साथ गर्भवती महिलाओं और बच्चों को एनीमिया से बचाने के लिए पौष्टिक आहार की खुराक के अलावा उन लोगों को विभिन्न जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए जागरूक किया और टीकाकरण की महता बतायी. वहीं साहियाओं को निर्देश दिया गया कि आप प्रशिक्षण का लाभ लेकर गांव की महिलाओं को भी जानकारी उपलब्ध करायें. मौके पर बीटीटी सुमन झा, ब्रह्मदेव वर्मा, राजन हजरा ,सहिया बसंती देवी,नरीता देवी, सविता देवी, रूमा देवी, फुल कुमारी, रेखा देवी, मीना देवी, विरमा देवी, जानकी देवी, बबिता, सुलेखा, फिरोज, आसमा, प्रमिला समेत दर्जनों की संख्या में सहियाओं को प्रशिक्षण दिया गया.

Also Read: 12 साल के सुतत्व ने गंगोत्री से देवघर तक की साइकिल यात्रा करके बनाया नेशनल रिकॉर्ड

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel