सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय सोनारायठाढ़ी में बीते मंगलवार को छठी क्लास की छात्रा दिव्या कुमारी को किसी अन्य छात्र द्वारा टाइल्स से हमला की जांच में शुक्रवार को बीइइओ अमिताभ झा स्कूल पहुंचे और शिक्षकों से घटना की जानकारी ली. इस दौरान शिक्षकों ने बताया कि बच्ची पानी पीने के लिए जलमीनार के पास गयी थी. आने के दौरान गिर गयी, जिसके कारण बच्ची के आंख में चोट लगी है. वहीं, बीइइओ अमिताभ झा ने शिक्षकों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि विद्यालय परिसर में बच्ची की सुरक्षा की जिम्मेदारी विद्यालय के शिक्षकों की होती है. वहीं, बीइइओ अमिताभ झा घायल बच्ची दिव्या कुमारी परिजनों से घर जाकर मुलाकात की, जिसमें उनके परिजनों ने बताया कि दिव्या को किसी छात्रा ने टाइल्स के टुकड़ा से हमला किया है. इसके बाद बीइइओ अमिताभ झा ने कहा कि विद्यालय परिसर में बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी शिक्षकों की होती है. इसके लिए शिक्षकों को जिम्मेदार रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सभी शिक्षकों स्पष्टीकरण मांगा गया है कि घटना कैसी हुई?. बच्ची के परिजनों ने बताया कि बच्ची के स्वास्थ्य में सुधार है. मौके पर सीआरपी प्रदीप राय, शिक्षक जनार्दन राणा, नंदलाल राय आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : छात्रा पर टाइल्स से हमला मामले में जांच को पहुंचे बीइइओ, कहा छठी की छात्रा पर टाइल्स के हमला का मामला लापरवाही करने वाले शिक्षक पर होगी कार्रवाई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

