मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ शशि संदीप सोरेन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड पदाधिकारी व पंचायत कर्मियों ने भाग लिया. इस अवसर पर बीडीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि मजदूरों का रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन को दोबारा फंड ट्रांसफर ऑर्डर (एफटीओ) करें ताकि मजदूरों को मजदूरी भुगतान नियमित रूप से हो सके. उन्होंने कहा कि अधूरे पड़े कार्यों को चालू करते हुए उसे पूरा करके योजना को बंद करें. इसके अलावा अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर बीपीओ राजाराम प्रसाद, जेई आनंद मेहता, बबलू कुमार, अजीत कुमार, पंचायत सचिव बबीता कुमारी, किशोर कुमार किस्कू, सुरेश दास, विजय पांडेय, मुरारी मंडल, रोजगार सेवक सुनील मुर्मू, प्रवीण कुमार, उदय कुमार पांडेय, साजिद अंसारी, केवल प्रसाद, विजय कुमार, रामचंद्र पंडित, विरेंद्र मिश्रा आदि मौजूद थे. बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक, कहा- मजदूरों का रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन का दोबारा एफटीओ करें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है