मधुपुर. थाना क्षेत्र के पथलचपटी मोहल्ले स्थित बैंकुठधाम के निकट बुलेट पर सवार दो बदमाशों ने गिरिडीह के एक युवक से मारपीट कर दो मोबाइल छीन लेने का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के बाटी गांव निवासी दिगंबर कुमार वर्मा गांडेय में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. वह कंपनी के काम से मधुपुर आया था. काम कर के बाइक से वापस घर लौट रहा था. इसी क्रम में मधुपुर के पत्थर चपटी रोड के आगे बैंकुठधाम के पास पहुंचते ही तीन नकाबपोश बदमाशों ने बुलेट बाइक पर सवार ओवरटेक करते हुए आया और उन्हें रोका. अपराधी उनके साथ अचानक मारपीट करने लगे. फिर छिनतई करने लगे. पैसा नहीं मिला. तो उनके पास से दो मोबाइल छीन लिया और तेजी भाग निकला. उन्होंने बताया कि जिस कंपनी में काम करते है, उसी कंपनी का एक कंपनी का मोबाइल था. जबकि दूसरा फोन उनका निजी था. जो बदमाशों ने छिन लिया. घटना को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है