मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के यूएचएस सुग्गा पहाड़ी टू में शुक्रवार को स्वयं सेवी संस्था प्रेरणा भारती के तत्वावधान में संभवा कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्रों के बीच बाल सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक अरुण कुमार निर्झर ने बताया कि सबकी योजना, सबका विकास अभियान के तहत इस बार से सरकार द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी निर्माण प्रक्रिया में ग्राम सभा के पूर्व बाल सभा और महिला सभा के आयोजन को अनिवार्य किया गया है. ताकि बच्चों और युवाओं की आवाज को भी सामाजिक विकास कार्यक्रमों एवं समाज कल्याण योजनाओं में समावेशित किया जा सके. वहीं, बाल सभा में बच्चों ने बारी-बारी से विद्यालय के अपने अनुभव शेयर करते हुए स्कूल में शिक्षकों की कमी है. बताया कि 475 छात्रों में महज चार शिक्षक पदस्थापित है. जिसके कारण पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. स्कूल में खेल मैदान नहीं रहने से खेल भी प्रभावित हो रहा है. मौके पर प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार साव, कार्तिक मंडल, अनुपमा मरांडी, सिमोती मूर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है