वरीय संवाददाता, देवघर : कुंडा थानांतर्गत कृषि बाजार समिति परिसर में सोमवार अहले सुबह गाय चोरी करते एक संदिग्ध को लोगों ने पकड़ा और उसके साथ मारपीट करने लगे. मामले की सूचना पाकर मौके पर कुंडा थाने की पुलिस पहुंची, तो लोगों ने पकड़े गये व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया. मौके से एक पिकअप वैन पर लदी एक गाय व एक डिजायर कार भी पकड़ा गया है. पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर कुंडा थाना ले आयी. इस संबंध में एएसआइ चुन्नू प्रसाद मंडल की शिकायत पर कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें हिरासत में लिये गये रिखिया थाना क्षेत्र के बलजोरा गांव निवासी महंगू यादव उर्फ महंगू महतो के अलावा उसके चार-पांच अज्ञात साथियों को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने महंगू को कोर्ट में पेश कराया और प्राप्त निर्देश के आलोक में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में भी उसका अपराधिक इतिहास रहा है. मवेशी चोरी मामले में वह रिखिया व मोहनपुर थाने से जेल जा चुका है. चार-पांच दिन पूर्व ही उसने पिकअप वैन को कोर्ट से रिलीज कराकर रिखिया थाने से रिसिव किया था. बाजार समिति में जानकारी मिली कि 8-10 की संख्या में गाय चोर थे. बाहर से परिसर में आने वाले वाहन चालकों के हो हल्ला करने पर सभी भाग खड़े हुए. कार चालक भी पकड़ाया था, लेकिन किसी तरह चकमा देकर वह भी भाग निकला. पिकअप में सवार को पुलिस के हवाले किया गया. जानकारी हो कि कुछ दिन पूर्व चोरी की गाय लदी स्कॉर्पियो भागने के चक्कर में कुंडा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव स्थित बिजली ट्रांसफॉर्मर लदे पोल से टकरायी थी. गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सभी आरोपित भाग निकले थे. बाद में पुलिस ने गाय सहित स्कॉर्पियो जब्त किया था. जांच में पता चला था कि स्कॉर्पियो पर बाइक का नंबर लगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है