वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के विलियम्स टाउन बीबी सरकार रोड निवासी एक अधेड़ को शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे एक अज्ञात विदेशी नंबर से वाट्सअप कॉल कर लोन लेने का झांसा दिया गया. उसी दौरान बात में उलझाकर अंतरराष्ट्रीय कॉल धारक ने उससे ओटीपी की जानकारी ले ली और उसका वाट्सअप हैक कर लिया. इसके बाद बदल-बदल कर अन्य तीन नंबरों से उसे लगातार कॉल कर पैसे की मांग की गयी. साथ ही पीड़ित को उसके सारे कांटेक्ट लिस्ट के नंबरों पर आपत्तिजनक फोटो व वीडियो भेजने की भी दी गयी. हालांकि तत्परता दिखाते हुए पीड़ित मोबाइल धारक ने अपने मोबाइल सेट से वाट्सअप डिलीट कर दिया. वहीं अपने मेल आइडी समेत अन्य सोशल साइट एकाउंट का पासवर्ड बदला, तो उन्हें कुछ राहत मिली. इसके बाद दोपहर में उक्त पीड़ित व्यक्ति मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंचे. मामले में उन्होंने साइबर थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. आरोपित के मोबाइल का आइएसडी कोड पाकिस्तान का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी है. मामले में पीड़ित के आग्रह पर उनके नाम-पता को गोपनीय रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है