संवाददाता, देवघर . होली को लेकर ट्रेनों व स्टेशनों पर यात्रियों की काफी भीड़ जुट रही है. हर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की काफी भीड़ है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा को लेकर रेलवे ने भी पुख्ता इंतजाम किये हैं. रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आसनसाेल डिवीजन की ओर से रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी को विशेष तौर पर तैनात रहने को कहा गया है, साथ ही ट्रेनों व स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. ताकि स्टेशनों व ट्रेनों में यात्रियों को सुरक्षा मिल सके. मामले को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग के आदेशानुसार स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जीआरपी के साथ समन्वय स्थापित कर यात्रियों को सुरक्षा दी जा रही है, इसके लिए ट्रेनों व स्टेशन पर पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है, साथ ही स्टेशनों पर आने-जाने वाले संदिग्ध यात्रियों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है. स्टेशन पर सामान की लगातार स्क्रीनिंग सुरक्षा बलों की ओर से की जा रही है. डॉग स्क्वायड से भी जांच करायी जा रही है, साथ ही जरूरत पड़ी तो अतिरिक्त जवानों की भी तैनाती की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है