23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

deoghar news : वृद्धा की हत्या के दो माह बाद भी सुराग नहीं लगा पायी पुलिस, परिजनों ने डीजीपी से लगायी न्याय की गुहार

वृद्धा की हत्या मामले में दो महीने बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. मृतका के परिजन राजेंद्र दास ने डीजीपी को रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेजकर आरोपितों को गिरफ्तार कराने की गुहार लगायी है.

वरीय संवाददाता, देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के संग्रामलोढ़िया गांव के भुइयाडीह टोला में 13 फरवरी की शाम बदमाशों ने 75 वर्षीय महिला कौशल्या देवी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. मामले में दो महीने बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. अब तक पुलिस इस कांड के आरोपितों को नहीं खोज सकी है. मृतका के परिजन राजेंद्र दास ने डीजीपी को रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेजकर आरोपितों को गिरफ्तार कराने की गुहार लगायी है. राजेंद्र के मुताबिक, वे लोग एसपी को कई बार आवेदन देकर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर चुके हैं, बावजूद कांड के आरोपितों को दो माह बीतने के बाद भी देवघर पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही हैं. जानकारी हो कि घटना को लेकर मृतका के भतीजे राजेंद्र दास ने दो नामजद आरोपितों पड़ोस के सुनील दास व पिंटू दास के खिलाफ जसीडीह थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के बाद से ही दोनों आरोपित घर से फरार हैं. घटना के दौरान आरोपियों ने एक वृद्ध व्यक्ति सुखदेव दास को भी मार कर घायल किया था. सदर अस्पताल में सुखदेव को भर्ती कर इलाज कराया गया. आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाले सुनील व पिंटू ने घटना को अंजाम दिया है. दोनों युवकों ने घर में घुसकर हमला किया और वृद्ध महिला को मौत के घाट उतार दिया. घटना की पूरी वारदात उसकी पतोहू पूनम देवी ने देखी है. इसके बाद दोनों युवक गांव के 65 वर्षीय सुखदेव दास के घर पहुंचे और उन्हें घर से बाहर निकाल कर लाठी से सिर पर हमला कर दिया और फरार हो गये थे. अब भी कांड के दोनों आरोपित फरार चल रहे हैं. हाइलाइट्स 13 फरवरी को जसीडीह के संग्रामलोढ़िया गांव के भुइयाडीह टोला में वृद्ध महिला की पीट-पीट कर की गयी थी हत्या

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel