12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह ने देवघर में प्रभारियों के साथ बनाई संताल जीतने की रणनीति

Amit Shah in Jharkhand: झारखंड विधानसभा चुनाव में संताल परगना फतह करने के लिए अमित शाह झारखंड पहुंच चुके हैं. उन्होंने देवघर में वरीय नेताओं के साथ रणनीति बनाई.

Amit Shah in Jharkhand: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबानगरी देवघर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सीनियर लीडर्स के साथ अहम बैठक की. बैठक में भाजपा और उसके सहयोगी दलों की संताल परगना में जीत सुनिश्चित करने की रणनीति बनाई. अमित शाह के साथ हुई बैठक में झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह-प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा के साथ-साथ राज्य के प्रमुख नेता शामिल हुए.

बुधवार की रात ही देवघर पहुंच गए अमित शाह

झारखंड विधानसभा चुनाव का प्रचार करने के लिए अमित शाह बुधवार की शाम को ही देवघर पहुंच गए थे. देवघर एयरपोर्ट पर सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने गृह मंत्री का स्वागत किया. गृह मंत्री का काफिला देवघर एयरपोर्ट से सीधे मैहर गार्डन पहुंचा. मैहर गार्डन में गृह मंत्री ने रात्रि विश्राम किया. गुरुवार को उन्होंने संताल परगना की सभी 18 सीटों पर चुनाव प्रचार, बूथ मैनजमेंट सहित वोट प्रतिशत बढ़ाने पर भाजपा नेताओं के साथ चर्चा की.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्व सरमा के साथ बनाई रणनीति

गृह मंत्री ने गुरुवार की सुबह झारखंड भाजपा प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा के साथ मैहर गार्डन में बैठक की. बैठक में भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, सांसद डॉ निशिकांत दुबे सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इसके बाद अमित शाह गिरिडीह, गांडेय व डुमरी में चुनावी सभा करने के लिए रवाना हो गए.

Also Read

Jharkhand Chunav 2024: इन बूथों पर वोटरों का नागपुरी गीत के साथ किया गया स्वागत, तिलक भी लगाया गया

Jharkhand Election 2024: पहले फेज के बाद BJP और JMM के अपने-अपने दावे, हेमंत और बाबूलाल ने कही ये बात

Jharkhand Election 2024: दिग्गजों के गढ़ में हुई बंपर वोटिंग, शहरी क्षेत्र मतदान में रहे पीछे, ग्रामीणों ने दिखाया जोर

Jharkhand Election 2024: बरकट्ठा में 107 साल के बुजुर्ग ने किया मतदान, युवा वोटरों ने भी दिखाया जोश

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें