हर हाल में प्राक्कलन के अनुरूप हो काम : विधायक प्रतिनिधि, पालोजोरी प्रखंड के चंद्रायडीह गांव स्थित राज्य खाद्य निगम गोदाम के पास चल रहे पीसीसी निर्माण में गड़बड़ी को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. कार्यकर्ताओं ने बताया कि संवेदक मानकों की पूरी तरह अनदेखी करते हुए मनमाने तरीके से ढलाई करा रहा था. उनके अनुसार निर्माण में चार धामा बालू, चार धामा गिट्टी और मात्र एक धाम सीमेंट का उपयोग किया जा रहा था, जो निर्धारित मानकों के विपरीत है. इसके अतिरिक्त घटिया बालू और ईंटों का उपयोग तथा सिर्फ 3 से 4 इंच मोटी ढलाई की जा रही थी. कार्यस्थल पर जेइ की अनुपस्थिति और सूचना बोर्ड का न लगाया जाना भी गंभीर लापरवाही माना गया. ग्रामीणों ने भी आरोप लगाया कि निर्माण एजेंसी द्वारा बाल श्रमिकों से काम कराया जा रहा है. सोलिंग को भिगाए बिना ही सूखी ईंटों पर ढलाई कर दी गयी, जिससे सड़क की मजबूती प्रभावित होगी. झामुमो कार्यकर्ताओं ने शिकायत भवन निर्माण विभाग के जेइ नीतिश मिश्रा और विधायक उदय शंकर सिंह से की. विधायक उदय शंकर सिंह ने कहा कि शिकायत की जांच करायी जायेगी और दोषी पाये जाने पर एजेंसी पर कार्रवाई होगी. जेइ नीतिश मिश्रा ने भी संवेदक को कार्य बंद करने का निर्देश देते हुए जांच के बाद ही आगे कार्य शुरू कराने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

