12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दांगी महासभा ने समाज के युवा व प्रबुद्धजनों को किया सम्मानित

चितरा में अखिल भारतीय दांगी महासभा का सम्मान समारोह आयोजित

चितरा. कोलियरी प्रक्षेत्र स्थित कोयरीजमुआ गांव के जोरिया किनारे अखिल भारतीय दांगी महासभा की ओर से वनभोज सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर समाज के मेधावी व कर्मठ लोगों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. बताया गया कि ये शिक्षा, सेवा, व्यवसाय व विभिन्न सरकारी-गैर सरकारी क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर समाज को गौरवान्वित कर रहे हैं. इस दौरान दांगी समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों, सफल व्यवसायियों, पढ़ाई कर विभिन्न पदों पर चयनित युवक-युवतियों, महिलाओं व प्रबुद्धजनों को शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. मौके पर अध्यक्ष फागू महतो ने कहा कि समाज का उत्थान सकारात्मक सोच, एकता और उच्च शिक्षा से ही संभव है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को सम्मानित किया गया है. वे आने युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं. वहीं, मजदूर नेता अरुण कुमार महतो ने कहा कि आज के समय में दांगी समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. उन्हें पहचान देने और मंच उपलब्ध कराने की जरूरत है. ऐसे आयोजनों से समाज में एकजुटता और आत्मविश्वास बना रहता है. इसके अलावा महासभा के सचिव कृष्णा महतो ने कहा कि सम्मान समारोह का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द, भाईचारा और नयी पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है. संगठन सदैव समाजहित में कार्य करता है और आगे भी करेगा. कार्यक्रम का समापन सामूहिक वनभोज के साथ हुआ. मौके पर सचिव कृष्णा महतो, अरुण कुमार महतो, मथुरा प्रसाद सिंह, संजय सिंह, केशव नारायण सिंह, बलदेव महतो, विनोद महतो, महावीर महतो, सुरेश सिंह, बबलू महतो, दीपक सिंह, दिलीप महतो, नरेश महतो, मथुरा प्रसाद सिंह, कपिलदेव महतो, सचिन रंजन, अशोक महतो, सत्यदेव महतो, परशुराम वर्मा, जटाशंकर महतो, गंगाधर महतो, संतोष महतो समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. हाइलार्ट्स : चितरा में अखिल भारतीय दांगी महासभा का सम्मान समारोह आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel