मधुपुर. शहर के बावनबीघा स्थित राज्य प्रशिक्षण पार्क में पूर्वी रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत एरोबिक्स सत्र के साथ हुई. इस दौरान प्रतिभागियों को ताजी हवा के महत्व के साथ स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जागरूक किया गया. ध्वज समारोह व एरोबिक्स के उपरांत प्रतिभागियों की वर्दी, टर्नआउट, स्मार्टनेस, टेंट ले-आउट और नेतृत्व क्षमता का निरीक्षण किया गया. प्रतिभागियों को व्यावहारिक कौशल परखने वाले विभिन्न परीक्षणों से गुजरना पड़ा. इनमें मानचित्रण मैपिंग, पायनियरिंग, प्राथमिक चिकित्सा, अनुमान लगाना, सिग्नलिंग, पेट्रोल पायनियरिंग प्रोजेक्ट और बीएसजी वेबसाइट का उपयोग शामिल था. ये गतिविधियां राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार आयोजित की गयी. अंत में प्रतिभागियों ने प्रवेश परीक्षा के तहत एक लिखित परीक्षा दी. इस परीक्षा में स्काउटिंग के सिद्धांतों, इतिहास और अन्य सैद्धांतिक पहलुओं का आकलन किया गया. इस शिविर का मुख्य लक्ष्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और सामाजिक सेवा भावना का विकास करना है. साथ ही यह प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए तैयार करने का एक मंच भी प्रदान करता है. ————- राज्य स्तरीय स्काउट-गाइड शिविर के दूसरे दिन एरोबिक्स व प्रैक्टिकल परीक्षणों का हुआ आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है