प्रभात खबर टोली, देवघर/मोहनपुर : रिखिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-26 स्थित पुनसिया मुहल्ले में बुधवार की दोपहर एक सनसनीखेज वारदात में सड़क पर खड़ी स्कूटी हटाने के विवाद को लेकर मन्नू कुमार राव को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी थी. घटना के बाद पीड़ित की पत्नी मधु कुमारी ने रिखिया थाना में नौ अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, नगर थाना क्षेत्र के बिलासी टाउन काली मंदिर रोड सिमरगढ़ा निवासी विशाल गुप्ता को अप्राथमिक आरोपित के तौर पर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कराया गया. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस द्वारा विशाल को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल पहुंचा दिया गया. घटनास्थल से पुलिस ने गोली का एक खोखा भी बरामद किया है. वहीं अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. मधु कुमारी द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, घटना 28 मई की दोपहर लगभग 1:00 बजे की है. मन्नू दुकान का सामान लेने स्कूटी से बाजार जा रहा था. रास्ते में वह अपने मित्र लल्ला उर्फ आनंद कुमार भारद्वाज के घर के सामने स्कूटी खड़ी कर उससे बातचीत करने लगा, तभी एक लोहे की छड़ लदी गाड़ी स्कूटी के पास आकर रुकी और एक टोटो भी वहीं आकर ठहर गया. उसी समय तीन बाइक पर सवार नौ युवक वहां पहुंचे और स्कूटी हटाने को कहा. मन्नू जब स्कूटी हटाने लगा, तो युवक उससे उलझ गये और गाली-गलौज करने लगे. विवाद बढ़ा तो उनमें से एक ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी, जो मन्नू के कंधे के पास जा लगी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. खून से लथपथ मन्नू को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. डाक्टरों ने जांच के दौरान बताया कि गोली शरीर में फंसी है. सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए मन्नू को रांची रेफर कर दिया गया. इस घटना को लेकर मधु कुमारी ने रिखिया थाना पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हाइलाइट्स -रिखिया थाना क्षेत्र के पुनसिया मुहल्ले में बुधवार दिनदहाड़े हुआ था सनसनीखेज वारदात -स्कूटी हटाने को लेकर हुए विवाद में मन्नू को मारी गयी थी गोली, नौ अज्ञात बदमाशों पर पत्नी ने दर्ज करायी है प्राथमिकी -घायल मन्नू को किया गया है रांची रेफर, हालत गंभीर -अन्य आरोपितों की तलाश में जारी है पुलिस की छापेमारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

