वरीय संवाददाता, देवघर . देवघर में एक ब्रांडेड जूता कंपनी में काम करने वाले धनबाद के एक युवक के एटीएम से 12 हजार रुपये की अवैध निकासी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित धनबाद निवासी आशीष मिश्रा मामले की शिकायत देने शनिवार दोपहर में साइबर थाना पहुंचा. पीड़ित ने बताया कि बरमसिया चौक के समीप स्थित केनरा बैंक एटीएम काउंटर में वह रुपयों की निकासी करने गया था. रुपये की निकासी करने के दौरान उसका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया. काफी प्रयास के बाद भी जब एटीएम मशीन से उसका कार्ड बाहर नहीं निकला तो उसने वहीं दीवार में चिपकाये हुए कागज में लिखे कस्टमर केयर के मोबाइल नंबर पर संपर्क स्थापित किया. उधर से कार्ड निकालने को लेकर उससे कुछ प्रोसेस कराया गया. तीन बार एटीएम पिन डालने को कहा गया और मशीन में उससे कैंसिल बटन दबवाया गया. बावजूद उसका एटीएम कार्ड नहीं निकाला. इसके बाद उसे टावर चौक पर टेक्निकल इंजीनियर होने की जानकारी देते हुए उससे मिलने को कहा गया. उसी दौरान बातों में उलझाकर उससे एटीएम कार्ड का पिन नंबर भी कथित कस्टमर अधिकारी ने प्राप्त कर लिया. वहीं कथित कस्टमर अधिकारी के बताये गये टेक्निकल इंजीनियर से मिलने टावर चौक के लिये निकला, लेकिन वहां कोई नहीं था. वापस बरमसिया चौक के समीप स्थित एटीएम काउंटर पहुंचा तो उसका एटीएम कार्ड गायब था और उसके अकाउंट से 12 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी थी. मामले में साइबर थाने की पुलिस से पीड़ित ने गायब एटीएम कार्ड सहित निकासी हुई रकम वापस दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

