प्रभात खबर टोली, देवघर/सारवां : देवघर-सारठ एनएच पर स्थित सारवां थाना क्षेत्र के घोरपरास जंगल के पास एक गड्ढे में घायल अवस्था में पड़े एक युवक को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उसे वार्ड में भर्ती करा दिया. घायल की पहचान सारवां थाना क्षेत्र के पहरीडीह गांव निवासी मिथुन मांझी के रूप में की गयी. उसके पूरे शरीर पर धूल-कीचड़ लगा हुआ था. घटनास्थल पर वह बेहोशी हालत में पड़ा हुआ था. उसके शरीर में पड़े धूल व कीचड़ देखकर लगता है कि वह किसी बोरिंग गाड़ी का मजदूर है. हालांकि यह सब पुलिस जांच से ही स्पष्ट होगा. पूरा मामला अभी संदिग्ध बना हुआ है. समाचार लिखे जाने तक उसे पूरी तरह से होश नहीं आया था, इस कारण वह कुछ बोल नहीं पा रहा था. साथ ही उसके परिजन सहित अन्य कोई यह भी नहीं बता रहे हैं कि उसके साथ कब क्या हुआ है. हर दिन की तरह मिथुन अपने काम पर गया था, जो वापस नहीं लौटा. सुबह में वह घायल हालत में घाेरपरास जंगल के पास एक गड्ढ़े में गिरा मिला. उसके दोनों पैर में गंभीर जख्म थे. घटना के संबंध में मिथुन की मां ने बताया कि वह दूसरे के घरों में काम करने गयी थी. गांव के लोगों से पता चला कि उसके बेटे को घोरपरास जंगल के समीप गड्ढे से उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. मां के मुताबिक उसका बेटा भी मजदूरी करता है. सदर अस्पताल में मिथुन को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. घटना की जानकारी सारवां थाना पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हाइलाइट्स -सारवां थाना क्षेत्र के पहरीडीह गांव का रहनेवाला है घायल युवक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है