वरीय संवाददाता, देवघर . रिखिया थाना क्षेत्र के जरुआडीह में सोमवार देर रात एक घटना में बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले शिक्षक मिथिलेश कुमार प्रभाकर (48 वर्ष) की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी. रात करीब 11 बजे टहलने निकले शिक्षक अचानक सड़क पर गिर पड़े. शोर सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था. मृतक शिक्षक मिथिलेश मूल रूप से मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुमारपुर गांव के निवासी थे. वे वर्ष 2015-16 से बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय डढ़वा में शिक्षक पद पर कार्यरत थे. हाल के वर्षों में वे देवघर के जरुआडीह में मकान बनाकर परिवार के साथ रह रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दकया. मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना से गृहस्वामी के आस पड़ोस में मातम छा गया. पत्नी पूजा देवी ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि सोमवार रात पति ने रोज की तरह भोजन किया और टहलने निकले थे. कुछ ही देर बाद अचानक वे गिर पड़े. उनके शोर और हो-हल्ला किये जाने पर पड़ोसी के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल लाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इस घटना से शिक्षक समुदाय ने शोक जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

