मधुपुर. शहर के कुंडू बंगला स्थित अग्रसेन भवन सभागार में रविवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच मधुपुर शाखा की बैठक हुई. बैठक में आगामी सत्र 2025 – 26 के लिए नए कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से ऋषभ भारद्वाज को अध्यक्ष बनाया गया. वही सचिव पद के लिए विवेक कलबलिया व कोषाध्यक्ष के लिए अंकित कलबलिया का चयन किया गया. मौके पर ऋषभ भारद्वाज ने सभी सदस्यों का अभिनंदन करते हुए कहा कि समिति ने मुझे ये जो जिम्मेवारी दी, उस पर शत प्रतिशत खरा उतरने कि कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पूर्व अध्यक्ष अमित मोदी ने मंच को आगे बढ़ाने का काम किया. उसी तरह अपने कार्यकाल में बेहतर कार्य कर नई रेखा खींचने का काम करेंगे. मंच अपने टीम के साथ सामाजिक क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण कार्य करेंगी. वहीं, सचिव विवेक कलबलिया ने भी मंच का आभार जताते हुए कहा कि नयी कमेटी सही को साथ लेकर आगे बढ़ेंगी. उन्होंने कहा मंच लगातार समाज में जरूरतमंदों के बीच काम करती आ रही हैं. जिसको नयी कमेटी आगे बढ़ाने का काम करेंगी. इस अवसर पर मंच के सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी. मौके पर मारवाड़ी पंचायत के लोकनाथ खंडेलवाल, युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष अमित मोदी, अभिषेक जालान, रवि टिबलेवाल, तुषार डालमिया, अंकित लच्छीरामका, राकेश वेध, शेखर लच्छीरामका, मोहित केजरीवाल, श्रवण टिबलेवाल, सहर्ष डालमिया, अंकित कलबलिया, यश डालमिया, आदित्य लच्छीरामका, सेंकी वेध, रितेश मोदी, अभिषेक अग्रवाल, निशांत डालमिया, गौरव मोदी, विक्की कनोई आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है