वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर-दुमका रेललाइन के कर्व नंबर-2 सिंघवा पुल के पास ट्रेन से कटकर नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया मुहल्ला निवासी एक दिव्यांग युवक की मौत हो गयी. घटना की जानकारी पाकर जसीडीह रेल थाने के एसआइ कालीदास हांसदा सहित नगर थाने के एएसआइ रुसीलाल हेंब्रम पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया मुहल्ला निवासी मो अकरम (40 वर्ष) पिता मो असलम के रूप में की गयी. मामले की जानकारी होते ही मृतक के पिता सहित भाई मो शहनवाज व अन्य परिजन भी घटनास्थल पहुंचे. परिजनों ने बताया कि अकरम पैर से दिव्यांग था व चल नहीं पाता था. इसके अलावा वह बोल और सुन भी नहीं पाता था. दोपहर बाद करीब 4:00 बजे उक्त रेलवे ट्रैक पर दुमका की तरफ जा रही ट्रेन से कट गया. इससे उसका शव क्षत-विक्षत हो गया. मामले की जानकारी होते ही आसपास मुहल्ले के लोगों की भी काफी भीड़ घटनाथल पर लग गयी. अकरम ने ऐसा जान-बूझकर किया या गलती से ट्रेन से कट गया, यह पता लगाने के लिए पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है