मधुपुर. रमजान उल मुबारक के रोजे रखने वाले रोजेदारों के लिए आपसी भाईचारगी व फजीलत का दिन है ईद-उल-फितर. अल्लाह ताला ने रोजेदारों के लिए रमजान के 30 रोजा के बाद ईद की शक्ल में यह दिन अदा किया है. मौलाना अजमल नूरी ने कहा कि सभी मुसलमानों के द्वारा रमजान के 30 रोजे रखा गया. साथ ही पाबंदगी के साथ पांच वक्त के नमाज व तराबीह की नमाज अदा किया गया. इसके अलावा रोजेदारों ने जरुरतमंदों व मिस्कीन को जकात व फितरा दिया. उन्होंने कहा कि ईद लोगो के लिए खुशियों का पैगाम लाता है. यह पर्व आपसी भाईचारे की मिसाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है