10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिपिंग कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की प्राथमिकी दर्ज

ठाढ़ी मोड़ स्थित मूर्ति शिपिंग के एमडी रामेश्वर सिंह उर्फ तन्नु व कर्मी मुन्ना कुमार सिंह को बनाया गया है आरोपित उत्तराखंड के चंपावत जिले के मोहनपुर निवासी प्रकाश चंद्र आर्या के आवेदन पर कुंडा थाना में दर्ज किया गया मामला देवघर : शिपिंग कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के मामले […]

ठाढ़ी मोड़ स्थित मूर्ति शिपिंग के एमडी रामेश्वर सिंह उर्फ तन्नु व कर्मी मुन्ना कुमार सिंह को बनाया गया है आरोपित

उत्तराखंड के चंपावत जिले के मोहनपुर निवासी प्रकाश चंद्र आर्या के आवेदन पर कुंडा थाना में दर्ज किया गया मामला
देवघर : शिपिंग कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के मामले में जांच-पड़ताल के बाद कुंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. यह मामला उत्तराखंड के चंपावत जिले के तनकपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी प्रकाश चंद्र आर्या के आवेदन पर दर्ज किया गया. मामले में कुंडा थाना क्षेत्र के देवसंघ-सातर मुख्य पथ पर ठाढ़ी मोड़ के समीप स्थित मूर्ति शिपिंग कंपनी के एमडी रामेश्वर सिंह उर्फ तन्नु व मुन्ना कुमार सिंह को आरोपित बनाया गया है.
आरोपितों पर शिपिंग कंपनी में सीमैन की बहाली कराने के लिए 70 हजार रुपये लेने का भी आरोप लगाया गया है. इस संबंध में कुंडा थाना कांड संख्या 54/17 भादवि की धारा 406, 420, 120बी के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
क्या है प्राथमिकी में: प्रकाश ने कहा है कि नवंबर 2016 में देवघर के कुंडा थानांतर्गत मूर्ति शिपिंग कंपनी ठाढ़ी दुलमपुर द्वारा निकाले गये वैकेंसी में सीमैन के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन दिया. इसके बाद घर के पता पर परीक्षा देने के लिए प्रवेश पत्र कंपनी द्वारा भेजा गया. इसके बाद 20 नवंबर, 16 को प्रवेश पत्र में दिये सेंटर ज्ञान बाल विद्यालय हनुमान मंदिर वाली गली खोखरी मथुरा यूपी में परीक्षा दी. 10 दिनों बाद रिजल्ट निकला तथा 10 दिसंबर, 16 को इंटरव्यू देने के लिए ठाढ़ी दुलमपुर स्थित कंपनी कार्यालय में बुलाया गया.
इंटरव्यू देने के बाद कंपनी के एमडी रामेश्वर सिंह उर्फ तन्नु व मुन्न्ना कुमार सिंह ने नियुक्ति पत्र देने के लिए 70500 रुपये की मांग की. पैसा देने के लिए तैयार होने के बाद उनलोगाें ने नियुक्ति पत्र भेज देने की बात कही. इसके बाद वापस घर लौट गया. 10 दिनों बाद 20 दिसंबर,16 को घर के पते पर नियुक्ति पत्र पहुंचा. तब किसी तरह 50 हजार रुपये की व्यवस्था 26 दिसंबर 2016 को योगदान देने मूर्ति शिपिंग कंपनी ठाढ़ी दुलमपुर पहुंचा. योगदान देने के बाद मुन्ना को 50 हजार रुपया दे दिया.
पैसा देने के बाद उत्तराखंड के ही एक लड़के हरेंद्र कुमार के साथ गुजरात भाउनगर स्थित घोघा पोर्ट में भेजा गया. जल जहाज में वहां झाड़ू-पोंछा लगाने व खाना बनाने का काम करवाने लगा. इसी बीच जल जहाज में फिसल कर गिर जाने से बायां हाथ टूट गया तो इलाज कराने के लिए वापस घर लौट गया. करीब डेढ़ माह बाद मुन्ना ने फोन कर लखनऊ में कोर्स कराने के लिए 20 हजार रुपये मांगा तो उसके पीएनबी खाता संख्या 2711000100270104 में उक्त राशि ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद मुन्ना ने फोन कर गोवा कटाली, थाने राष्ट्रवली जल जहाज में काम करने जाने कहा. काम करने के लिए गोवा चला गया. करीब 15 दिनों बाद भागकर घर लौट गये. फोन के माध्यम से मुन्ना से पैसा वापस करने कहा. उसने गाली-गलौज कर पैसा वापस करने से इनकार कर दिया. एमडी रामेश्वर सिंह से फोन कर पैसा मांगने पर उन्होंने कहा कि मुन्ना ही पैसा वापस कर देगा. इस प्रकार उपरोक्त दोनों व्यक्तियों ने नौकरी के नाम पर षड़यंत्र कर उक्त राशि 70 हजार रुपये की ठगी कर ली है. प्रकाश ने दोनों आरोपितों के खिलाफ कुंडा थाना की पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें