खुशखबरी . कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने अजय नदी पर पुल की रखी आधारशिला
Advertisement
सात करोड़ की लागत से बनेगा पुल
खुशखबरी . कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने अजय नदी पर पुल की रखी आधारशिला सारठ : सात करोड़ की लगात से बनने वाले सारठ-दुन्वाडीह पथ पर अजय नदी पर पुल निर्माण कार्य का कृषि मंत्री रणधीर सिंह शनिवार को शिलान्यास किया. मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि दस साल तक गांव की […]
सारठ : सात करोड़ की लगात से बनने वाले सारठ-दुन्वाडीह पथ पर अजय नदी पर पुल निर्माण कार्य का कृषि मंत्री रणधीर सिंह शनिवार को शिलान्यास किया. मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि दस साल तक गांव की गलियों की खाक छानते रहे हैं. गांव घर की समस्याओं से परिचित हैं. मन में क्षेत्र के विकास का ब्लू प्रिंट तैयार था. आज जनता का आशीर्वाद, गरीबो का प्यार व मुख्यमंत्री रघुवर दास की विशेष कृपा से सारठ क्षेत्र का बेहतर विकास किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जनता 30 वर्षो से नागनाथ और सांपनाथ के चक्कर में पड़ी रही है. विकास के मामले मे सारठ देवघर जिले का सबसे पिछड़ा क्षेत्र हो गया था. परंतु 30 माह के कार्यकाल के दौरान विकास के किये गये काम से यह विधानसभा क्षेत्र अब चमकेगा. मौके पर प्रमुख रंजना देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष कृष्णमुरारी राय, सदस्य देबू पोद्दार, मौलाना अली अशरफ, ज्योति सिंह, संजय साह, विधायक प्रतिनिधि रघुनंदन सिंह, कार्यपालक अभिंयता विशेष प्रमंडल बिजेन्द्र कुमार, प्रकाश लाल, कारेलाल साह, रामदेव साह, सुदेश सिन्हा, पिन्टू वर्मा, रामदेव साह, दिनेश्वर पंडित, राजेश पंडित, राजेन्द्र झा, डिस्को, बालकिशोर राय समेत दुन्वाडीह, जिरूलिया, बामनगामा व सारठ समेत कई गांवों के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement