15 जून के बाद पोर्टल बंद हो जायेगा अौर उसके बाद जीएसटी में वर्तमान रजिस्ट्रेशन का हस्तांतरण नहीं हो पायेगा. उन्होंने जीएसटी के तहत दो राज्यों के बीच होने वाले व्यापार व राज्य के अंदर होने वाले व्यापार के तहत लगने वाले कर आईजीएसटी, एसजीएसटी व सीजीएसटी के विषय में विस्तृत जानकारी दी. व्यापारियों को जीएसटी के तहत भरे जाने वाले रिटर्न (जीएसआर-वन, जीएसटीआर-2, जीएसआर-3 व जीएसटीआर-9 ) के विषय में भी जानकारी दी गयी. अंत में सहायक आयुक्त ने बताया कि कोई भी करदाता, व्यापारी, जीएसटी से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते हैं तो वे कार्यालय में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि 22 मई को दुमका में, 23 मई को पाकुड़ में, 24 को मधुपुर में अौर 25 मई को साहिबगंज जिले में जीएसटी पर सेमिनार सह कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. उक्त कार्यशाला में देवघर व गोड्डा जिला के प्रभारी पदाधिकारी व दोनों जिलों के व्यापारियों ने भाग लिया.