17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड व अंचल कार्यालय में कर्मियों की कमी, कामकाज हो रहा प्रभावित

सारठ: आम जनता के कल्याण के लिये योजना सरकार बनाती है. उसे धरातल पर उतारने को लेकर प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर कार्यालय स्थापित हैं. कार्यालय में कार्य के अनुरूप पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्वीकृत पद भी निर्धारित हैं. परंतु सारठ प्रखंड कार्यालय में पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की भारी कमी है. जिसके कारण सरकारी कामकाज […]

सारठ: आम जनता के कल्याण के लिये योजना सरकार बनाती है. उसे धरातल पर उतारने को लेकर प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर कार्यालय स्थापित हैं. कार्यालय में कार्य के अनुरूप पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्वीकृत पद भी निर्धारित हैं. परंतु सारठ प्रखंड कार्यालय में पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की भारी कमी है. जिसके कारण सरकारी कामकाज प्रभावित होना लाजिमी है. जानकारी के अनुसार वर्तमान में पर्यवेक्षीय पदों की स्वीकृत संख्या सात है. जिसके विरुद्ध मात्र चार ही कार्यरत हैं. जिसमें बीपीआरओ, जेएसएस, कृषि पदाधिकारी का पद रिक्त है, वहीं पंचायत सेवक, जनसेवक एंव सहायकों का रिक्त पद 56 है.
जिसके विरुद्ध मात्र 37 ही कार्यरत हैं. 19 पद रिक्त हैं. कई पंचायतों में पंचायत सेवकों का काम जनसेवकों से लिया जा रहा है. जबकि सरकार का स्प्ष्ट निर्देश है कि जनसेवकों से कृषि कार्य के अलावा कोई अन्य काम नही लिया जाये. कार्यालय मे चार सहायक के पद रिक्त हैं. वहीं अनुसेवक के स्वीकृत पद छह के विरुद्ध मात्र दो ही कार्यरत हैं. इस प्रकार पर्यवेक्षीय पद, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के कुल पद 69 के विरुद्ध 43 ही कार्यरत हैं. प्रखंड कार्यालय मे पदाधिकारियों एवं कर्मियों की कमी से सरकारी कामकाज प्रभावित होने की बाबत पूछने पर बीडीओ निशा कुमारी सिंह ने कुछ भी बताने से इंकार किया.
क्या कहते हैं एसडीओ
सारठ प्रखंड कार्यालय मे पदाधिकारी एवं कर्मियों की कमी की बाबत पूछने पर मधुपुर एसडीओ कुंदन कुमार ने कहा कि सारठ के कई कार्यालयों में कर्मियों की कमी है. कमी को लेकर पत्राचार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें