17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4420 बच्चों व 1101 गर्भवती के टीकाकरण का लक्ष्य

देवघर: सदर अस्पताल स्थित टीकाकरण केंद्र में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर प्रभारी सीएस डॉ एससी झा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष का दूसरा राउंड शुरू किया गया है, जो 15 मई तक चलेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले में कुल 409 शेषण […]

देवघर: सदर अस्पताल स्थित टीकाकरण केंद्र में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर प्रभारी सीएस डॉ एससी झा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष का दूसरा राउंड शुरू किया गया है, जो 15 मई तक चलेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले में कुल 409 शेषण साइट बनाये गये हैं.

कुल 4420 (0-2 वर्ष) बच्चों व 1101 गर्भवती के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है. इसके लिए 169 एएनएम को ड्यूटी पर लगाया गया है. मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम गुरुवार, शनिवार व अवकाश के दिन को छोड़कर चलाया जायेगा. इसका तीसरा राउंड सात जून से व आखिरी चौथा राउंड सात जुलाई से चलाया जायेगा. सीएस डॉ झा ने कहा कि वर्ष 2020 तक सभी बच्चों के संपूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने का यह अभियान है. अभियान की मॉनिटरिंग व निरीक्षण के लिए एक जिलास्तरीय कमेटी बनी है.

शहरी क्षेत्र के लिए नोडल ऑफिसर डॉ विकास कुमार बनाये गये हैं. सभी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भी अभियान का निरीक्षण करेंगे. ब्लॉक स्तर पर बीपीएम, बीएएम व नोडल ऑफिसर अभियान पर नजर रखेंगे. अभियान में पूर्व से छूटे व चिह्नित बच्चों को पोलियो, डीपीटी, पेंटा, हेपेटाइटिस, बीसीजी, मिजिल्स आदि का टीका लगाकर पूर्ण प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है. समारोह में डीआरसीएचओ डॉ सुधीर प्रसाद सहित सदर अस्पताल डीएस डॉ विजय कुमार, डॉ सीके शाही व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें