देवघर : समाहरणालय में नगर विकास से संबंधित विषय पर विडियो कांफ्रेसिंग का आयोजन किया गया. विडियो कांफ्रेसिंग की अध्यक्षता नगर विकास सचिव अरूण कुमार सिंह ने किया. इस विडियो कांफ्रेंस में सूडा डायरेक्टर राजेश शर्मा, नगर आयुक्त संजय कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी गण थे.
विडियो कांफ्रेसिंह के उपरांत सीइअो श्री सिंह ने बताया कि देरघर नगर निगम के सभी यूएलबी का रैंकिंग किया गया है. जिनकी स्थिति निम्नतर है, उनकी समीक्षा कर उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करने का निर्देश दिया गया.
इसके अलावा आवास, पानी, शौचालय जैसे विषयों पर भी चर्चा की गयी. जिसमें कहा गया है कि झारखंड के सभी जिलों में देवघर का स्थान पांचवां है. साथ ही इसकी समीक्षा कर इसे अौर उपर लाने का प्रयास किया जा रहा है.

