27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकजुट पार्षदों ने सीइओ को दिया गुरुवार तक का अल्टीमेटम, कहा शुक्रवार से निगम में डालेंगे 24 घंटे डेरा

देवघर: डिप्टी मेयर नीतू देवी के नेतृत्व में विकास के मुद्दे पर मंगलवार को निगम परिसर में डेरा डालो अभियान शुरू किया गया. दो दर्जन से अधिक पार्षद दिन भर निगम में डटे रहे. सीइओ से पिछले 10 माह से ठहरे विकास को धरातल पर उतारने की मांग की. कहा कि काम धरातल पर उतरे […]

देवघर: डिप्टी मेयर नीतू देवी के नेतृत्व में विकास के मुद्दे पर मंगलवार को निगम परिसर में डेरा डालो अभियान शुरू किया गया. दो दर्जन से अधिक पार्षद दिन भर निगम में डटे रहे. सीइओ से पिछले 10 माह से ठहरे विकास को धरातल पर उतारने की मांग की. कहा कि काम धरातल पर उतरे न कि घोषणाओं तक सिमटा रहे.

डिप्टी मेयर ने कहा कि टेंडर होने के बाद भी वर्क ऑर्डर नहीं मिलने से विकास काम ठहरा हुआ है. पूरे शहर में अंधेरा पसरा हुआ है. कई पोल में वेपर लाइट खराब है. कहने के बाद भी बदला नहीं जा रहा है. बोर्ड में पारित होने के बाद भी काम नहीं हो रहा है. सभी समस्याओं को दूर करने के लिए गुरुवार तक का समय दिया गया है. अन्यथा शुक्रवार से निगम परिसर में 24 घंटे डेरा डालो अभियान शुरू किया जायेगा.

कौन-कौन थे शामिल
राजेंद्र दास, रवि राउत, प्रेमानंद वर्मा, मंजू देवी, कार्तिक प्रसाद यादव, सुभाष कुमार राणा, मृत्युंजय कुमार, वशिष्ठ नारायण सुमन, रीता चौरसिया, ललिता वर्णवाल, रेणु सर्राफ, डॉली देवी, शहनाज प्रवीण, गीता शर्मा, आशीष कुमार झा उर्फ कन्हैया, सुनीता देवी, बिहारी महतो, कन्हैया दूबे, रामकृष्ण प्रसाद, बबीता देवी, भारती देवी पार्षद सहित सुमन पंडित पार्षद प्रतिनिधि उपस्थित थे.
क्या हैं मांगे
टेंडर का वर्क ऑर्डर दिया जाये
मंदिर सहित आस-पास के क्षेत्रों में वेपर लाइट लगे
निगम में शामिल ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की किरण पहुंचे
निगम कर्मियों को वेतन व पूर्वकर्मियों को पेंशन का भुगतान हो
पार्षदों को अप्रैल माह का मानदेय मिले
निगम कार्यालय में पार्षदों को मान-सम्मान मिले
बोर्ड की बैठक नियमित हो
बोर्ड निर्णय का अक्षरश: पालन हो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें