7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : बेटे बाहर करते है नौकरी, घर में अकेली महिला को पाकर चोरों ने लाखों के जेवरात उड़ाये

जसीडीह थाना क्षेत्र के सारमुल के एक घर से चोरों ने लाखों के जेवरात समेत सामान की चोरी कर ली है. घर में महिला अकेली थी. महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच-पड़ताल की है.

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के सारमुल के एक घर में चोरों ने लाखों के सामान की चोरी कर ली. चोरों ने पीड़ित महिला अम्वावती देवी के घर का दरवाजा तोड़कर घुसे और सोने व चांदी की जेवरात सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गये. घटना के संबंध में पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दी है. घटना करीब देर रात की है. दो बजे के बाद चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, अंचल इंस्पेक्टर केडी झा, प्रभारी थाना प्रभारी रामानुज सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. इस दौरान पुलिस ने घर के दरवाजे के पास से एक अज्ञात पर्स बरामद किया. पर्स में एक फोटो, कागजात था. संभावना जतायी जा रही है कि उक्त पर्स चोर का हो सकता है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. इसके बाद अनुसंधान विंग के पदाधिकारी को बुलाकर जांच पड़ताल करायी. पदाधिकारी ने कमरे में रखे सामान का फ्रिंगर प्रिंट लिया. पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पुत्र मिथिलेश पंडित, कमलेश पंडित, शिवेश पंडित व कुलवीर पंडित बाहर नौकरी करते है. शुक्रवार की रात को वह घर पर अकेली थी. रात को खाना खाने के बाद घर के सभी कमरे बंद कर अपने कमरे में सो रही थी. देर रात को आवाज सुनकर वह उठी और जांच पड़ताल कर कमरे में चली गयी. इसके कुछ देर के बाद कुछ लोगों ने उसके कमरे के दरवाजा में डंडा से मारा. इसके बाद महिला खिड़की खोलकर हो हल्ला करने लगी. हो हल्ला की आवाज सुनकर आसपास की महिला व पुरुष पहुंचे. इसके बाद जांच पड़ताल किया, तो देखा कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और उसमें रखे बक्सा खुला हुआ था. जबकि कमरे में रखे सामान बिखरा हुआ था. सामान की जांच की, तो पाया बक्सा में रखे सोने का मांगटीका, नोजपिन, चेन, कान का झूमका, चांदी की दो जोड़ी पायल, चार बिछिया, चांदी का मंगलसूत्र, बजरंग बली, लहंगा, कांसा व पीतल का बर्तन, कागजात गायब थे. वृद्ध महिला ने घटना की जानकारी अपने पुत्र को फोन कर दी. इसके बाद उसके पुत्र ने घटना की जानकारी थाने को दी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, अंचल इंस्पेक्टर केडी झा, प्रभारी थाना प्रभारी रामानुज सिंह, एसआइ दिनेश कुमार राय, एएसआइ अभय कुमार जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. घटना को लेकर पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel