11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : वीआइपी चौक पर मछली बेचने वालों पर कार्रवाई, निगम ने 15 दुकानों से 15,200 जुर्माना वसूला

नगर निगम की टीम ने शनिवार को शहर में अव्यवस्था और स्वच्छता नियमों की अनदेखी पर कार्रवाई करते हुए मछली व मटन विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाया

संवाददाता, देवघर. नगर निगम की टीम ने शनिवार को शहर में अव्यवस्था और स्वच्छता नियमों की अनदेखी पर कार्रवाई करते हुए मछली व मटन विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाया. सेनेटरी सह फूड इंस्पेक्टर प्रेम राज के नेतृत्व में सुपरवाइजर पिंटू कुमार व चंद्र किशोर झा सहित निगम की टीम सबसे पहले वीआइपी चौक पहुंची. यहां सड़क किनारे अवैध रूप से मछली बेच रहे दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया, साथ ही टीम के सदस्यों ने कहा कहा कि मछली की बिक्री केवल निगम की ओर से आवंटित स्थानों पर ही की जाये. उन्होंने कहा कि पूर्व में ही इस जगह पर मछली बिक्री पर रोक लगायी जा चुकी है, इसके बावजूद नियमों की खुलेआम अनदेखी की जा रही थी. वहीं टीम के सदस्यों ने बैजनाथपुर चौक पर खुले में मटन बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की. इस दौरान ट्रेड लाइसेंस और मटन बिक्री से संबंधित वैध दस्तावेजों की जांच की. कुछ दुकानदारों द्वारा खुले में मटन वेस्ट फेंके जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन का निर्देश दिया. वहीं टीम के सदस्यों ने पुरनदाहा मोहल्ला में सड़क किनारे रखे गये भवन निर्माण सामग्री पर भी कार्रवाई की. निगम की इस संयुक्त कार्रवाई में कुल 15 दुकानों से 15,200 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel