सिमडेगा. किनबिरा पंचायत के कारी नाला पर प्रस्तावित पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया. मौके पर विधायक ने कहा कि कारी नाला पर बनने वाला पुल दर्जनों गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण साधन बनेगा. कहा कि बरसात के मौसम में नाला उफान पर होने से बच्चों का स्कूल जाना, मरीजों को अस्पताल पहुंचाना और किसानों को बाजार तक अपनी उपज ले जाना बेहद कठिन हो जाता था. कहा कि कांग्रेस सरकार का उद्देश्य शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी समान रूप से विकास पहुंचाना है. कहा कि सड़क व पुल जैसी आधारभूत संरचनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है. विधायक ने कहा कि सरकार जनता की जरूरतों को समझते हुए योजनाएं बना रही हैं. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने भी अपनी बातें रखीं. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, प्रतिमा कुजूर, निलेश एक्का, संजय तिर्की, मनोरंजन कुल्लू, इरकन खेस, जोनी आशीषन बखला, अनिल तिर्की, बेनेडिक्ट सोरेंग, जस्टिन बेक, इलिजाबेथ बाड़ा, फुलजेमसिया आदि उपस्थित थे.
पुल बनने से ग्रामीणों की मुश्किलें दूर होंगी : जोसिमा
जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि पुल निर्माण से ग्रामीणों की मुश्किलें दूर होंगी. उन्होंने कहा कि बरसात के समय गर्भवती महिलाओं और गंभीर मरीजों को अस्पताल ले जाने में जान जोखिम में डालना पड़ता था. लेकिन पुल बनने से यह परेशानी समाप्त हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

