देवघर: बावन बीघा जमीन को लेकर दाखिल टाइटिल सूट संख्या 59/09 सरकार बनाम आनंदमय भट्टाचार्य व अन्य की सुनवाई अब 20 जनवरी को होगी. पूर्व से 13 जनवरी को यह तिथि बहस के लिए रखी गयी थी. सरकार की ओर से जीपी बालेश्वर प्रसाद सिंह ने प्रतिवादियों की ओर से दाखिल पिटीशन पर आंशिक बहस की.
विस्तार से बहस के लिए अदालत ने अगली तिथि निर्धारित की. जिस तिथि को वादी व प्रतिवादी अपने-अपने पक्ष विस्तार से रखेंगे. 52 बीघा ट्रस्ट की जमीन को लेकर यह मामला सरकार की ओर से तत्कालीन डीसी मस्तराम मीणा ने दाखिल किया है.
इसमें साढ़े चार सौ से भी अधिक प्रतिवादी बनाये गये हैं. कई प्रतिवादी उपस्थित होकर अपना-अपना पक्ष रख चुके हैं. मामला सेल डीड व म्यूटेशन के कागजात रद कराने का है. वादी की ओर से किसी प्रकार के निर्माण पर रोक लगाने का भी अनुरोध किया गया है. प्रतिवादियों की ओर से वादी के दावों को चुनौती दी गयी है.