अब सुबह 6.30 से 11.30 बजे तक चलेंगी कक्षाएं
देवघर : राज्य भर में विद्यालय चलें चलायें अभियान शुक्रवार से शुरू हो रहा है. यह अभियान आठ अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा. दूसरी ओर अभियान और भीषण गरमी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों की समय सारणी में परिवर्तन करने की घोषणा की है. परियोजना निदेशक राजेश्वरी बी ने जारी पत्र में स्कूलों का समय प्रात: 6.30 बजे से 11.30 बजे तक कर दिया है. इस आशय का पत्र उन्होंने शिक्षा विभाग के सभी वरीय अधिकारियों को भेज दिया है, इसलिए सरकारी स्कूलों की कक्षाएं आठ से मार्निंग होगी.
