मधुपुर: शहर के पनाहकोला मे ट्रक( BR 21 GA/1682 ) से कुचलकर पॉच बर्षीय बच्चे की मौत हो गयी . मृतक मो अयान पनाहकोला के ही मो हलीम अंसारी का एक लौता पुत्र था. घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने घंटो सड़क जाम कर दिया. चालक मुन्ना पासवान को जमकर पीटा और भीड़ ने उसे बंधक बना लिया. जिस ट्रक से कुचलकर बच्चे की मौत हुई उसमें भी तोड़फोड़ किया गया.
ट्रक ने पांच साल के बच्चे को कुचला, परिवार वालों ने किया सड़क जाम
मधुपुर: शहर के पनाहकोला मे ट्रक( BR 21 GA/1682 ) से कुचलकर पॉच बर्षीय बच्चे की मौत हो गयी . मृतक मो अयान पनाहकोला के ही मो हलीम अंसारी का एक लौता पुत्र था. घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने घंटो सड़क जाम कर दिया. चालक मुन्ना पासवान को जमकर पीटा और भीड़ ने उसे […]
इस संबंध में जब पूलिस को जानकारी मिली तो पुलिस ने ट्रक के चालक को रिहा कराने की कोशिश की जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस के खिलाफ ही नारेबाजी शूरू कर दी. इसके बाद एसडीओ, एसडीपीओ,सीओ,पूर्व मंत्री समेत कई लोग घटना स्थल पर पहुंचे और भीड़ को शांत करने की कोशिश की. बाद में लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया गया.
अधिकारिये ने परिवार वालों को हरसंभव सरकारी मदद का आश्वासन दिया. ट्रक पदनिया से गिट्टी लेकर बिहार के बरबीघा जा रहा था. गिरफ्तार चालक नालंदा के भेरोबीघा का बताया जाता है.आरोप है कि वह नशे मे धुत्त था. पुलिस ने उस मेडिकल भी कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement